Published On : Fri, Jun 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मनपा की सड़क मरम्मत की गति नौ मीटर प्रतिदिन !

Advertisement

– सर्वत्र हो रही निंदा

नागपुर – अमरावती-अकोला हाईवे पर 75 किमी की नई सड़क महज पांच दिनों में बनकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई.दूसरी ओर मनपा की सड़कों की मरम्मत की गति औसतन नौ मीटर प्रतिदिन हो रही है। मनपा ने वर्ष के दौरान 22 किलोमीटर डामर सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए हैं.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस सड़क का 2 किमी का काम अभी अधूरा होने से मनपा क्षेत्र में चर्चा है कि सड़क की मरम्मत की गति निंदनीय हैं.

स्थायी समिति ने कुछ स्थानों पर पूर्ण डामर सड़क के निर्माण और अन्य में मरम्मत कार्य को मंजूरी दी थी। इसी के तहत मनपा ने 20 सड़कों की मरम्मत और संपूर्ण डामर सड़क के निर्माण के आदेश दिए थे.

इनमें से ओंकारनगर सीमेंट रोड से कलोदे कॉलेज से बेलतरोड़ी रोड जाने वाली सड़क पूरी तरह से पक्की हो गई है। इस 840 मीटर सड़क के लिए कार्य आदेश 4 मार्च 2022 को जारी किया गया था। चार दिन पहले सड़क का काम पूरा हुआ था। 840 मीटर के इस मार्ग को दो दिनों में पूरा करने में तीन महीने या 90 दिन का समय लगा।

बेशक, यह देखा गया है कि एक दिन में औसतन 9 मीटर काम पूरा हो जाता है। कार्यादेश की तिथि एवं कार्य पूर्ण होने की अवधि को देखते हुए प्रतीत होता है कि सभी कार्यों में तीन से चार माह का समय लगा।

17 करोड़ में 21 करोड़ काम
पिछली स्थायी समिति ने सड़क मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। लेकिन, इसमें कुछ सड़कें रह गईं। केवल 20 सड़कों की मरम्मत की गई। इन सड़कों की लागत 21 करोड़ 61 लाख रुपये थी। ठेकेदारों से बातचीत के बाद 17 करोड़ 11 लाख रूपए में निपटाया गया.

दो किमी का काम अभी अधूरा
मनपा के अधिकारियों ने बताया कि 20 सड़कों में से 20 किलोमीटर की 19 सड़कों का काम पूरा हो चुका है. लेकिन जरीपटका थाने से नारा गांव बस स्टैंड तक 1.9 किमी सड़क का काम अभी अधूरा है. कार्य आदेश 12 फरवरी 2022 को जारी किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement