Published On : Mon, Jun 22nd, 2020

काटोल कर जनता ने कोरोना मुक्ति का लिया संकल्प

Advertisement

– जनता कर्फ्यू के लिए लोगों का 100 % प्रतिसाद शहर के सभी व्यापार व्यवहार बंद।

काटोल – . गत 3- 4 महीनों से जह संपूर्ण भारत वर्ष सहीत राज्य तथा विदर्भ व नागपूर शहर कोव्हिड 19 कोरोना व्हायरस महामारी की चपेट में आने से देश तथा राज्य को लॉकडाऊन किया गया वहीं अभी-अभी कुछ महा पहले लॉकडाऊन हटाकर कुछ प्रतिशत शिथीलता कर व्यापार उद्योग सुरू किये वहीं अभी तक काटोल शहर तथा ग्रामीण आचल कोरोना मुक्त शहर था वहीं काटोल शहर में 11 जून को रिधोरा ग्राम में 37 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पेशन्ट पाया गया वहीं उसके सम्पर्क में आये रिधोरा ग्राम के कुल 7 पेशन्ट कोरोना पाॅजीटीव संक्रमित पेशन्ट मिलने वहीं उसी पेशन्ट के सम्पर्क में आयी काटाेल काले चौक की उसकी बहन जो तबीयत ठीक नहीं रहने उस युवक का काटाेल में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था

तब उसकय बहन उसके कपड़े तथा खाने सभी चीजों का ध्यान रख रही थी जिससे वह भी कोरोना संक्रमित होने 16 जून आयी उसकी पाजिटीव्ह पेशन्ट होने खबर से तथा उस महिला के सम्पर्क कुनबी पुरा में दो कोरोना पाॅजीटीव संक्रमित पेशन्ट मिलने से काटाेल शहर तथा रिधोरा ग्राम मिलाकर 10 पेशन्ट पॉजिटिव आने दहशत का माहौल बना हुआ है जिसकी रोकथाम करने कोव्हिड 19 कोरोना व्हायरस महामारी चैन तोड़ने और काटाेल शहर कोरोना मुक्त करने के काटाेल सर्व पक्षीय राजकीय पक्ष तथा सामाजिक संघटना व काटोल व्यापारी संघ तथा कल्याणकारी व्यापारी संघ एवं जेष्ठ नागरिक और संपूर्ण काटोल वासियों ने एकजुट होकर 20 जून शनिवार से 23 जून मंगलवार तक संपूर्ण रूप से काटाेल बंद जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था जिसको समर्थन देते हुए काटाेल की 100%प्रतिशत प्रतिसाद देते हुए पूरी तरह समर्थन करते अपने अपने घरों में रहकर सफलता दिलाने में एकता ऐहसास कराया

और काटाेल शहर को कोरोना मुक्त शहर करने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे बहुत जल्द काटाेल शहर कोरोना मुक्त साबित होगा। वहीं 11 जून को रिधोरा ग्राम का जो युवक तथा उसके साथ के तीन लोगों कोरोना पाॅजीटीव संक्रमित थे वह अभी स्वस्थ होकर उन चार संक्रमित पेशन्ट ने कोरोना को मात देते उन्हे सुट्टी मिल चूंकि वह कल रविवार को वह अपने घर रिधोरा ग्राम में पहुंच गए वही अभी चौदा दिनों तक वह अपने घर में रहकर होम कवारंटाइन रहने को का गया वहीं अभी काटोल तथा रिधोरा ग्राम तथा वाई ग्राम व कोंढाली सहीत 190 लोगों कवारंटाइन किया गया जिसमें 170 अधिक लोगों जाच के बाद रिपोर्ट निगेटिव्ह आयी है

जिसमें पारडसिंगा कवारंटाइन सेन्टर तथा नागपूर भेजे गए कवारंटाइन लोगों संपूर्ण मेडिकल जांच लॅब रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी मिलते काटोल प्रशासन तथा डॉक्टरों व नागरिकों ने राहत की सांस ली वहीं इन सभी मुद्दों पर काटाेल शहर में जो चार दिनों के लिए काटोल बंद कर जनता कर्फ्यू घोषणा कर संपूर्ण रूप से बंद रककर जो कोव्हिड 19 कोरोना व्हायरस प्रचार-प्रसार की रोकथाम करने के लिए जो कदम उठाए गया उसका काटाेल प्रशासन द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है वहीं काटोल वासियों द्वारा इस जनता कर्फ्यू को जो प्रतिसाद दिया उससे यह दिखाईं देता

हारेगा कोरोना जीतेगा देश तथा काटोल शहर जो कोव्हिड 19 कोरोना मुक्त शहर रहेगा वहीं इन सभी बातों के अलावा लोगों कोव्हिड 19 कोरोना को जड से मुक्त करने सभी नियमों का पालन करने तथा सोसल डिस्टसनसी व मास पहना बार बार अपने हाथों धोना इन सभी बातों का ध्यान रखने बात स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा की जा रही है तभी अपना जो संकल्प लिया है वह साकार होगा और शहर कोरोना मुक्त शहर शाबीत होगा।