Published On : Fri, Dec 15th, 2017

नासिक में पकड़े गए हथियारों का जखीरा कहां जा रहा था इसकी तहकीकात पुलिस इसके हद में जाकर करेगी : रणजित पाटिल

Advertisement

Ranjit Patil
नागपुर: नासिक ग्रामीण पुलिस ने 25 राइफल 19 पिस्तौल और 4136 कारतूस जप्त किया है नाशिक आगरा हाईवे पर चांदवड टोल प्लाजा के पास नाशिक ग्रामीण पुलिस ने एक Mahindra Bolero कार और 3 लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग गाड़ी में पेट्रोल भराने के बाद कट्टे के दम पर वहां से बिना पैसे दिए भाग रहे थे ।

पेट्रोल पंप मालिक ने इस बात कि पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, और इन तीनो ही आरोपी को पुलिस ने टोल बुथ पर गिफ्तार किया तो पुलिस भी चौंक गई, उनके पास सिर्फ एक पिस्तौल नहीं बल्कि 25 राइफल, 19 पिस्तौल बरामद की गई ।

इतना बड़ा हथियारों का जखीरा कहां जा रहा था । इसकी तहकीकात महाराष्ट्र पुलिस करेगी और इसके तह तक जाएगी कि कहां से कहां जा रहा था किसने भेजा था यह बात महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री रणजित पाटिल ने कही, रंजीत पाटिल ने नाशिक पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी, कि ये कहां लेकर जा रहे थे, किस मकसद से ले जा रहे थे, और उनका टारगेट किया था।