Published On : Tue, Sep 23rd, 2014

मुर्तिजापुर : सामुहिक श्राद्ध और पितृतर्पण संस्कार संपन्न

Advertisement


Pitrmokshn
मुर्तिजापुर (अकोला)
। गायत्री परिवार शांतीकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मुर्तिजापुर गायत्री परिवार और धर्मसेवा समिति की और से सर्वपित्री अमावस्या के पार्श्वभूमी पर रविवार 21 सितम्बर को सुबह 7 बजे सामुहिक श्राद्ध और पितृ तर्पण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन, अग्रसेन भवन मुर्तिजापुर में डॉ. उपाध्याय और ह.भ.प. दानी गुरूजी के मार्गदर्शन में किया गया. पितरों को तिलांजलि देने से वे संतुष्ट ही नहीं होते, साथ ही तर्पण करने वालों को यश, वैभव, किर्ती आदि देते है. आज के समय में वृक्ष संवर्धन का महत्व समझाकर अपने पूर्वजों के स्मृृति में एक पेड़ लगाने का आवाहन किया गया.

पितृतर्पण कार्यक्रम में परिसर के 100 लोगों की तर्पण विधी की गई. इस पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ में करीब 200 लोगों की उपस्थिति थी. पितृतर्पण कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाए ऐसा मानस आयोजक गायत्री परिवार और धर्मसेवा समिति के पदाधिकारी ने व्यक्त किया. साथ ही श्राद्ध पक्ष में गायत्री यज्ञ आयोजित करना है तो संपर्क करने का आवाहन चंदन अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए गायत्री परिवार के गावंडे, घुमसे, दिनेश निमोदिया, सत्यनारायण अग्रवाल, महेश नागोलकर, मनीष शिवणकर, डीके, लहाने, मनोज अग्रवाल आदि ने प्रयास किया.