Published On : Thu, Jan 3rd, 2019

ऐवजदारों ने पालकमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

नागपुर: मनपा सफाई ऐवजदार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा पूर्व नागपुर उपाध्यक्ष मनोज हाटे के नेतृत्व में मनपा ऐवजदारों ने जोन 7 सतरंजीपुरा में हुए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के जनता दरबार में पालकमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

उनसे ऐवजदारों को शीघ्र स्थायी करने की मांग की गई. पालकमंत्री ने आगामी 4 जनवरी को मनपा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर नाना उमरेडकर, मुकेश पौनीकर, अमर पराते, सुनील वर्मा, नंदू वैरागड़े, राजा नासरे, संजय गजभिये, साहबदास समुंद्रे, राकेश समुंद्रे, ममता हाटे, ममता बढेल, इंदिरा हजारे, मीनाबाई लुढेल, सीमा हजारे, केताबाई राणे, के.के. मिश्रा, संजय शेंडे, अरविंद देशमुख, राजकमलदास नागरे, दुलीचंद अरखेल, गणेश समुंद्रे, हल्लु खरे, बलराज लुढेल आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement