Advertisement
नागपुर: आरटीई के अन्तर्गत शिक्षा के अधिकार का कानून पारित होने के बाद गरीब छात्रों कॊ शिक्षा मिलना आसान हो गया है। नागपुर शहर में पहले और दूसरे ड्रा के बाद 24 अप्रैल को तीसरा ड्रा निकाला गया। जिन लोगों के बच्चों के नाम पहले और दूसरे ड्रा में नहीं आए हैं उन्हें तीसरे ड्रा का इंतजार था। दूसरे ड्रा में 2614 विद्यार्थियों के अभिभावकों को एसएमएस भेजे गए थे। पहली सूची में भी करीब 3 हजार अभिभावकों को एसएमएस भेजे गए थे। लेकिन अब आखरी ड्रा में बचे हुए विद्यार्थियों को एसएमएस भेजे जाएंगे।जिसमें कई अभिभावक अभी भी लकी ड्रॉ में नंबर लगने के इंतजार में है तो कईयों ने आस छोड़ दी है। और वह सामान्य प्रक्रिया से अपने बच्चों के एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे हैं।