कन्हान (नागपुर)। यहां के सत्रापुर दलित बस्ती में रहने वाले दिपचंद शेंडे को 7 बार अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप और राष्ट्रिय चैम्पियन जितने पर, साथ ही महाराष्ट्र में आंतरराष्ट्रिय स्तर पर आदिवासी समाज के लिए सामाजिक कार्य, संघर्ष और आंदोलन करने हेतु नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान, नेपाल विद्यापीठ सभागृह काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नेपाल के पूर्व मंत्री जित बहाद्दुर गौतम और प्रमुख अतिथि नेपाल के राष्ट्रगीत रचयता कुलगुरु के विक्रम नेमपांग के हांथों दिपचंद शेंडे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान खासदार दिलबहादुर नेपाली, सुजाता परिहार, कमला विश्वकर्मा, टेकु नेपाली, नेपाल के राजदूत रंजीत रे, अनुसूचित जमाती पार्टी अध्यक्ष विश्वेंद्र पासवान, राष्ट्रिय दलित आयोग के अध्यक्ष, मनिपुर के अध्यक्ष उपस्थित थे. दिपचंद शेंडे अंतरराष्ट्रिय पुरस्कार से सन्मानित होने पर कन्हान परिसर में उनका अभिनंदन किया गया.

