Published On : Fri, Sep 14th, 2018

हिंदी का महत्व अब पूरा विश्व मानने लगा है – मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नागपुर: हिंदी दिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिंदी में सन्देश दिया है. उन्होंने अपने इस सन्देश में कहा है कि स्वतंत्र भारत की संविधान सभा ने सर्वसहमति से 14 सितम्बर 1949 को यह निर्णय लिया था कि संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी. इस परिप्रेक्ष्य में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरु हुई. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिंदी एक समृद्ध भाषा है और भारत की राष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता की कड़ी है. भारत के कोने कोने में इसे समझने और बोलनेवाले हैं. हिंदी सभी को एक सूत्र में बांधे हुए है.

वैश्विक स्तर पर भी हिंदी को अब किसी परिचय की आवश्कयता नहीं है. हिंदी भाषा के महत्व को अब पूरा विश्व मानने लगा है. आज विश्व के अनेक देशो में विश्वविद्यालय स्तर पर हिंदी पढ़ाई जाने लगी है. प्रत्येक वर्ष अनेक विदेशी छात्र छात्राएं भारत में हिंदी पढ़ने के लिए आने लगे हैं. यह हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाता है. जहां तक सरकारी कामकाज में इसके प्रयोग का संबंध है, हमें अपने अंत मन में ऐसा निष्चय करना होगा और अपना कर्तव्य मानना होगा कि सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग करने के लिए किसी संकल्प की आवश्कयता न पड़े.

Advertisement

आज विश्व हमारे देश को एक उभरती हुई विश्व शक्ति के रूप में देख रहा है. यह सपना तभी साकार कर सकते हैं. जब हम राजभाषा हिंदी को ज्ञान विज्ञान, अर्थव्यवस्था, सूचना प्रोद्धोयोगिकी आदि सभी क्षेत्रों से जोड़े और इन क्षेत्रों के लाभ जन जन तक पहुंचाए. हालांकि हमने ज्ञान विज्ञान के साथ भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.

लेकिन हम सभी को हिंदी के साथ साथ अन्य भारतीय भाषाओं के महत्व को भी समझना होगा, उन्हें साथ लेकर चलना होगा. भारतीय भाषाओं के शब्दों को अपनाकर हिंदी को विकसित कर आम बोलचाल की हिंदी का प्रयोग करना होगा. हमें यह भी प्रयास करना चाहिए की रोजमर्रा का छोटा मोटा सरकारी कामकाज मूलत: हिंदी में हो और अनुवाद कराने की आवश्कयता कम पड़े. मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उसके अंतर्गत आनेवाले सभी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों से जावेड़कर ने यह अपील की है कि ‘ हिंदी दिवस ‘ के अवसर पर यह संकल्प ले की राजभाषा विभाग द्वारा सरकारी कार्योलयों के लिए निर्धारित लक्ष्यों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपना सरकारी कामकाज सरल एवं सुबोध हिंदी में करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement