नागपुर: बुधवार को पालकमंत्री की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में डीपीडीसी फंड से हुए कामों का जायजा लिया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले को 595 करोड़ रूपए प्राप्त हुए है जिसमे से 26 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है। पालकमंत्री ने बैठक में इस वर्ष की राशि दिसंबर माह तक खर्च किये जाने का आदेश अधिकारियो को दिया है। विभिन्न 57 विभागों को प्राप्त राशि के खर्च का विवरण कामो की फोटोग्राफ के साथ सबूत के तौर पर जमा कराने की ताकीद भी दी गई है। पालकमंत्री के अनुसार जिले के विकास के लिए सरकार से प्राप्त निधि भी वित्तीय वर्ष के अंत तक कम पड़ जाएगी इसलिए अधिक रकम के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जायेगा।
खर्च के नियोजन में 60 करोड़ रूपए रास्तो के निर्माण के लिए रखे गए है इसके अलावा 5 हजार से अधिक जनसँख्या वाले गाँवो को 50 लाख रूपए की निधि उपलब्ध कराई गयी है। इसके अलावा किसानो को सोलर पंप वितरण,पर्यटन स्थल विकास,स्वछता,तालाबों की साफ़सफाई के लिए भी निधि आवंटित है।