Published On : Fri, Jun 22nd, 2018

विदर्भ के अधिकांश राजमार्गो को दिसम्‍बर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्‍य

Advertisement

नागपुर: सडक परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने नागपुर सहित विदर्भ के विभिन्‍न शहरों के राजमार्गो को जोडने वाले अधिकांश महामार्गो को दिसम्‍बर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्‍य किया है । आज नागपुर में सडक परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की होटल सेंटर पाईंट में आयोजित बैठक में नागपुर सहित विदर्भ के सभी मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इसमें श्री. अशुंमन श्रीवास्‍तव मुख्‍य अभियंता तथा प्रादेशिक अधिकारी सड़क परिवहन व राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्‍ली के विनय देशपांडे मुख्‍य अभियंता राष्‍ट्रीय राजमार्ग विभाग मुंबई, बी. डी. ठेंग अधिक्षक अभियंता नागपुर श्री. चंद्रशेखर क्षे‍त्रीय अधिकारी राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सौ. संगीता जयस्‍वाल, अधिक्षक अभियंता महाराष्‍ट्र सडक विकास निगम, नागपुर तथा विदर्भ के विभिन्‍न शहरों से आए विभागीय अधिकारी और सडको के निर्माण में लगे कांट्रैक्‍टर मौजूद थे।

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बैठक के दौरान सडको के निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ साथ निर्माण कार्यो में आ रही रूकावटों को तत्‍काल दूर करने के लिए निर्देश दिए गए जिसमें अधिकांश निर्माण कार्यों में या तो वन विभाग की अनापति का मामला था या भूमि अधिग्रहण के कारण निर्माण कार्य बाधित हुआ । केन्‍द्रीय सडक परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग श्री. नितिन गडकरी के निर्देशांनुसार मार्गो मे पडने वाली पुलियों पर पुल बांधने की तैयार करने के लिये आदेशित किया गया है । ताकि वहां जल संरक्षण किया जा सके ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement