Published On : Sat, Jan 20th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

संपूर्ण गाव हुआ नशा मुक्त-मनजीत कौर मतानी

परमात्मा एक धर्म द्वारा किया गया नशा मुक्त कार्यक्रम और जीत का जश्न
Advertisement

भंडारा: खमारी गाँव भंडारा में मनजीत कौर मतानी का सत्कार किया गया जिस प्रकार आरसी बेटी अपने गांव जाती है उस ही प्रकार उनको संपूर्ण गाव ने बहुत प्यार दिया . मनजीत कौर मतानी का ये कोशिश रंग लाती हुए दिख रही है परमात्मा एक धर्म को लोगों ने मतानी को अपनी बेटी स्वीकार करते हुए उनका साथ दे रहे है मेहर बाबू जी के नक़्शे क़दम पर चलते हुए वो बताती है कि अगर हर एक गाव नशा मुक्त हो गया तो सोचिए ना कक्राइम होगा और दांपत्य जीवन भी सफल रहेगा .

महिलाओं की लिए ये वरदान के समान है की पूरा गांव अगर नशा मुक्त है तो वो दुनिया की सब से जड़ा सौभाग्य शाली व्यक्ति है उन्होंने कहा मुझे बहुत अर्चन अति है लोग दबाव भी दल है मगर जब से परमात्मा एक का सहयोग मिल रहा है तो सही अर्चना दूर होती जा रही है. मनजीत कौर मतानी ने बताया उनके और पिता का साया नहीं मगर जो प्रेम मिलता है वो कही ना कही उनको लगता है उनके पिता अभी भी उनके साथ है वैसे ही खमारी में उनका स्वागत किया और इतना प्यार दिया की वो भावुक हो गई .

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उनका मानना है कि मुझे ना किसी की दौलत या पद आकर्षित करता है बस वो प्रेम और दुआ की ही आशा रखती है जो मुझे मिलता है वहाँ गांव के मुखिया दमाई बाबू जी ने कहा मेरे आंसू नहीं रुक रहे है लगा है जैसे मेरी बिटिया रानी मेरे गांव आई है.

संकल्प पूरा होता जा नज़र आ रहा है ऐसा मनजीत कौर मतानी ने कहा समाज की कुरीतियों के लिये जो लड़ाई वो लैड रही थी धीरे धीरे उनका असर उनको अब देखने मिल रहा है और जानता है साथ और प्रेम दोनों.

मा.श्री योगेशभाऊ तुरशकर मा.श्री. विश्वनाथजी नेवरे मा.श्री देवरावजी मदनकर मा.श्री रघुपतीजी फुंदे रामकृष्णजी शेंडे धनराजजी शेलोकर संजयजी मते चंद्रपालजी गावळ हरिभाऊजी लांजेवार सीतारामजी शिवणकर गेदलालजी कुंभरे दामोधर्जि वंजारी प्रेमचंदजी वैरागडे रामदासजी जगनाडे चंदूजी चौधरी सुधीरभाऊ पडोळे आत्मारामजी देशकर दीपकजी देशकर प्रदीपजी उपरिकर पतीरामजी कांबळे पारसरामजी चामट गोपालजी पवनकर सुखदेवजी शीवनकर विनायकजी दखणे मोरेश्वरजी पंदराम रूपंचदजी उरके परसरामजी भानाकर देवचंदजी अतकरी अनिलजी कतोर महेराजी हटवार वसंतजी लिल्हारे भिकरिजि दमाहे कैलाशजी शेंडे नेपालजी कुंभरे रामकुमारजी नगरधाने नरेशजी नेताम प्रमोदजी सोनावणे प्रकाशजी देशकर भुमेश्वरजी किरणापुरे गुणीरामजी गडेरिये मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement