नागपुर,मध्य भारत के एकमात्र प्राचीन श्री बद्रीनाथ मंदिर, जो नागपुर के मध्य स्थित सेंटरल एवेन्यू रोड, दोसर भवन चौक, लोहारपुरा में विराजमान है, वहाँ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान श्री बद्रीनाथजी के पट उत्सवपूर्वक खोले जाएंगे।
इस वर्ष यह शुभ अवसर बुधवार, दिनांक 30 अप्रैल को प्रातः 6:05 बजे संपन्न होगा। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र राज्य के महसूल मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा वित्त राज्यमंत्री आशिष जैसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
साथ ही कार्यक्रम में विधायक प्रविण दटके, कृष्णा खोपडे, मोहन मते, संदिप जोशी, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, विकास कुंभारे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक संजयकुमार बालपांडे, सरला नायक, विधा कन्हेरे, दीपक पेटल, मुन्नालाल गौर, दुनेश्वर पेठे, किशोर कन्हेरे, प्रा. एस.के. सिंह और मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
धर्मध्वज पूजन का कार्य श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर के प्रबंध ट्रस्टी पुनित रामकृष्ण पोद्दार के करकमलों से सम्पन्न होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित उमेश तिवारी द्वारा भगवान श्री बद्रीनाथजी का अभिषेक, पूजन व अर्चन कर कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। इसके उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट ने अधिक से अधिक भक्तजनों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।