नागपुर. गर्मी और उमस से हलाकान शहरवासियों को अब धुंआधार बारिश का इंतजार है लेकिन बादल हैं कि छा तो रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे हैं. सोमवार को 20-30 मिनट की बारिश के बाद उमस और बढ़ गई है. मंगलवार को तो सुबह से ही तेज धूप निकली. शाम को काले बादल छाये लेकिन खबर लिखे जाने तक बारिश नहीं हुई. हालांकि तापमान में कुछ कमी जरूर आई है.
मौसम विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 39.9 डिसे और न्यूनतम तापमान 27.2 डिसे दर्ज किया. साथ ही संभावना जताई है कि 15 से 20 जून तक रोज ही सिटी में 1-2 स्पैल की बारिश हो सकती है.
रोज ही इसी तरह की संभावना जताई जा रही है लेकिन बादल उसे झूठा साबित कर रहे हैं. विदर्भ के कुछ इलाकों में 15 से 17 जून तक भारी बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है. सिटी में 20 जून तक अधिकतम तापमान 34 से 36 और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिसे तक बना रहने की संभावना विभाग ने जताई है.