विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा की अध्यक्षता में रविवार, 26 जनवरी 2025 को झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा सर्वप्रथम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। तत्पश्चात् सचिव श्री सचिन पुनियानी व चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थित मंे सिव्हिल लाईन स्थित चेंबर कार्यालय के प्रांगण में झंडा वंदन कर राष्ट्रगीत का गायन कर गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री – चेंबर के अध्यक्ष- अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, चेंबर के सदस्य – सलीम अजानी, संतोष काबरा, प्रकाश हेडा, राकेश गांधी, अॅड. निखिल अग्रवाल, मनुभाई सोनी, सतीष मिरानी, उमेश पटेल, लक्ष्मणदास पेशवानी, राशन दुकानदार संघ के अध्यक्ष – सुभाष मुसले, सचिव – रितेश अग्रवाल व सदस्य उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहसचिव श्री शब्बार शाकिर ने दी।