नागपुर : सरकारी गैरसरकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षकेत्तर संगठन समन्वय समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर में कर्मचारियों की ओर से 12, 13, 14 जुलाई को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए गुरुवार को संविधान चौक में कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. इनकी ओर से लगभग 31 मांगों को सरकार के सामने रखा गया है. जिसमें सातवां वेतन देने से लेकर पेंशनधारकों को पेंशन बढ़ाकर देने की मांग भी शामिल है. अभी हाल ही में किसानों की ओर से कर्जमाफी को लेकर महाराष्ट्र समेत मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कुछ नियम बनाकर कर्जमाफी की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की है. 5 एकड़ से कम जमीनवाले किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई.
अब ऐसे में राज्य के इन सरकारी कर्मचारियों के भी हड़ताल पर जाने से सरकार की मुश्किलें और बढ़ने के संकेत मिले हैं.
