Published On : Wed, Oct 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

शिक्षक विधायक : भाजपा के आधा दर्जन इच्छुक

Advertisement

– महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद को इस बार भी गाणार ही चाहिए। खबर है कि नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले इस संबंध में फैसला लेंगे

नागपुर -शिक्षक विधायक नागो गाणार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव की घोषणा फरवरी माह में होने की संभावना है। भाजपा में आधा दर्जन प्रत्याशी बनने के लिए इच्छुक हैं। इस बार नागो गाणार को बदलने की मांग की जा रही है। लेकिन महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद को इस बार भी गाणार ही चाहिए। खबर है कि नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस ही इस संबंध में फैसला लेंगे।

Gold Rate
26 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,37,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,28,200/-
Silver/Kg ₹ 2,28,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हालांकि आधा दर्जन उम्मीदवार भाजपा में शिक्षक विधायक बनने के इच्छुक हैं, लेकिन महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रस्ताव दिया है कि हम नागोराव गाणार को विधायक के रूप में चाहते हैं. उधर, नागपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा मंच के साथ ही शिक्षक संघ ने पूर्व महापौर कल्पना पांडे का नाम भेजा है.

विधायक नागोराव गाणार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वे दो बार नागपुर विभाग से निर्वाचित हुए हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव चुनाव आयोग के माध्यम से तैयार किया गया है। वर्तमान में शिक्षक मतदाताओं के पंजीकरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है। संभावना है कि जनवरी के अंत या फरवरी के महीने में शिक्षक विधायकों के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

भाजपा मांग कर रही है कि इस साल गाणार को बदला जाए। इसकी जगह शिक्षकों से नए उम्मीदवार की मांग की जा रही है। हालांकि, विधायक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के अलावा गाणार के नाम का कोई विरोध नहीं है। करीब बारह साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षकों के अलावा कोई मुद्दा नहीं उठाया। सत्ता में चाहे कोई भी हो, अगर शिक्षकों की मांगें सही हैं, तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के बोलते हैं। समय पड़ा तो वे खुद के पक्ष से भी लड़ते देखे गए। शिक्षक हित में उन्होंने आजतक किसी से समझौता नहीं किया।

गाणार ने खुद को तबादलों और अनुदान के मामलों से खुद को दूर रखा. इसलिए वे शिक्षकों के बीच लोकप्रिय हैं। अगर भाजपा अपने-अपने पक्ष को देखते हुए दोबारा उम्मीदवार बनाती है, गाणार के उम्मीदवारी व चुनावी कार्य का जिम्मा अबतक पूर्व विधायक अनिल सोले ही उठाते रहे,इस दफे भी अगर भाजपा ने गाणार को समर्थन दिया तो सोले की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

संगठनों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव अंतिम नहीं होते हैं। लेकिन इसका महत्व जरूर है। अंत में देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को अंतिम निर्णय लेनी होगी. चूंकि इस चुनाव में शिक्षक मतदाता हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सक्रिय शिक्षकों में से नामांकित किया जाना चाहिए। परिषद के एक पदाधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक पेशे से दूर उम्मीदवार को थोपने से भाजपा के हारने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement