Published On : Mon, Dec 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मज्जू सेठ ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में तमिलनाडु पुलिस विजयी

Advertisement

नागपुर: मज्जू सेठ ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मिलिट्री ग्राउंड कामठी में खेला गया। तमिलनाडु पुलिस टीम ने पंजाब पुलिस टीम को 3-1 से हराया। तमिलनाडु पुलिस टीम की ओर से पहला गोल चन्नी ने 18 मिनट में स्कोर किया। दूसरा गोल 36वे मिनट में गणेशन ने मारा। तीसरा गोल 90 वे मिनट में जगदीश ने स्कोर किया। पंजाब पुलिस के एक खिलाड़ी ने पहला गोल 21वे मिनट में मारा।

बेस्ट प्लेयर का खिताब गणेशन को मिला। बेस्ट गोलकीपर सेलवन कुमार रहे। बेस्ट डिफेंडर विजयन रहे। तीनों तमिलनाडु पुलिस से हैं। पंजाब पुलिस से बेस्ट हाफ परमजीत रहे।

Gold Rate
24 July 2025
Gold 24 KT 99,500 /-
Gold 22 KT 92,500 /-
Silver/Kg 1,15,500 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर और टॉप स्कोरर यंग मुस्लिम फुटबॉल क्लब से सैय्यद उमैर रहे। उनहें गोल मेडल और गोल्डन बूट से नवाजा गया। प्रेजेंटेशन समारोह में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नाना पटोले रहे। अन्य मान्यवरों में डॉ अनीस अहमद पूर्व कैबिनेट मंत्री, एमपीसीसी जनरल सेक्रेटरी अतुल कोटेचा, नाना गावंडे, उमेश डांगे, राजा तिड़के, शोएब असद, आयोजन समिति के महमूद अख्तर, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इसरार कमाल, मोहम्मद इस्राइल, नासिर जमाल तबीज जुनैदी, शामल घोष, इनामुर रहीम मोहम्मद आसिफ और अख्तर जमाल का समावेश रहा।

तमिलनाडु पुलिस टीम को विजेता के तौर पर नकद पुरस्कार 151000 रुपए मिला। जबकि पंजाब पुलिस टीम को उपविजेता के तौर पर 101100 रुपए पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Advertisement
Advertisement