Published On : Wed, Jan 4th, 2017

सिम्बियोसिस देगी नागपुर के युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग

symbiosis-international-university
नागपुर:
 पुणे की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी सिम्बियोसिस नागपुर में अपना कैम्पस खोलने जा रही है। आगामी शुक्रवार से कैम्पस शुरु हो जाएगा। सिम्बियोसिस नागपुर में अपने केंद्र के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास की शिक्षा देगा। शहर के पूर्व नागपुर में स्थापित होने वाले कैम्पस में रोजगार उपलब्ध कराने वाले और विभिन्न कौशल का विकास करने वाले पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। उद्घाटन अवसर पर सिम्बियोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की संचालिका विद्या येरवड़ेकर भी उपस्थित रहेंगी। पुणे की सिम्बियोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम है देश भर से हजारों विद्यार्थी संस्थान में प्रवेश लेकर पुणे पहुँचते है।

पूर्व नागपुर में भांडेवाड़ी -वाठोडा में बनाये जाने वाले कौशल विकास विश्वविद्यालय और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी पुणे की सिम्बियोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को दी जाएगी। बीते शनिवार को हुयी मनपा की आम सभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। नागपुर में मनपा की जगह पर बनने वाले कौशल विकास विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक इमारत के साथ सभी सुविधायुक्त कैम्पस का निर्माण किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को मैनेजमेंट और कौशल विकास की शिक्षा दी जाएगी। कुछ खास शर्तों के साथ मनपा ने 30 वर्ष के लिए सिम्बॉयसीस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को जगह लीज पर दी है। शर्त के मुताबिक यूनिवर्सिटी में चलने वाले प्रत्येक कोर्स में 15 प्रतिशत जगह पर मनपा के सीमा अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रवेश आरक्षित रहेगा। साथ ही फीस में भी सहूलियत दी जाएगी।

संस्था को तीन चरण में 25 एकड़ जगह ऐसी कुल 75 एकड़ जगह को हस्तांतरित किया जायेगा।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement