Published On : Wed, Jul 28th, 2021

खाते मान्यता के बिना चल रही थी स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल

Advertisement

मान्यता निकालने का प्रस्ताव सरकार को भेजा।

मुफ़्त शिक्षा का अधिकार का उल्लंघन कर संचालित स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल जिसकी शिकायत आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ तथा पलाको द्वारा विभागीय शिकायत नियंत्रण समिति नागपुर शैक्षणिक बोर्ड के समक्ष दी गई और उसके बाद उसकी बैठक 13 जुलाई को विभागीय कार्यालय में ली गई और उसमें अधिनियम का उल्लंघन के संदर्भ में मुद्दे रखे गए

जिसमें पालको को गुमराह कर ने केंद्र सरकार का बोर्ड बता कर राज्य सरकार की शिक्षा दी जा रही थी 9 से 10वीं की परीक्षा कामटी से ली जाती है इन सभी मुद्दों को लेके चर्चा की गई और आह्वान देने के चार दिन पहले २२/७/२०२१ को खाते मान्यता प्राप्त हुई

और इसके पूर्व स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रही थी और इन सभी कारणों के कारण स्कूल की मान्यता निकालने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।