Published On : Wed, Oct 1st, 2014

रामटेक : चौथी बार भगवा फहराने के लिए मांगा समर्थन

Advertisement


आशीष जैस्वाल का मुख्य चुनाव कार्यालय खुला

Ashish Jaiswal
रामटेक (नागपुर)। 
रामटेक से तीन बार विधायक रहे शिवसेना के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल चौथी बार फिर धनुष-बाण लेकर निशाना साधने के लिए मैदान में कूद गए हैं. बस स्टॉप के सामने उनके मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आशीष जैस्वाल ने किया. इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जैस्वाल ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएं और खूब मेहनत करें. उन्होंने मतदाताओं से भी विपक्ष को पटखनी देकर इस क्षेत्र में भगवा लहराने का अनुरोध किया.

समारोह में नगर परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित धोपटे, लोहबरे, पिल्ले, भोंगाड़े, प्रशांत वाघधरे, पुरु मेश्राम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Ashish Jaisawal Rally

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement