सालेकसा (गोंदिया)। मनोहरभाई पटेल महाविद्यालय सालेकसा के छात्र सुनील सहारे का चयन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के नेट बॉल संघ में हुआ है. आंतर विद्यापीठ के नेट बॉल स्पर्धा अंतर्गत पंजाब विद्यापीठ के साथ पंजाब में स्पर्धा होंगी। सुनील सहारे ने इसका का श्रेय प्राचार्य डा. एन. एम. हटवार, डा. बी.के. जैन, डा. बी.जी. को दिया है.
            Published On            : 
            Tue, Jan 20th, 2015             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        सालेकसा : विद्यापीठ नेट बॉल संघ में सुनील सहारे का चयन
Advertisement
 

 
			








 
			 
			
