Published On : Thu, Feb 28th, 2019

संजय बर्वे होंगे मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, सुबोध जायसवाल बने डीजी

Advertisement

मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी को लेकर आखिरकार घोषणा हो ही गयी। जिसपर हर एक की निगाहें जमी हुई थी,और बड़ी ही बेसबरी से इस बात का इंतेज़ार कर रहे थे. 1987 बैच के आपीएस अफसर संजय बर्वे को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीँ मौजूदा कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल को पदोन्नति देकर महाराष्ट्र का डीजी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने इसकी अद्धिकारिक घोषणा कर दी है.

मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर के पद पर गुरुवार को श्री संजय बर्वे की नियुक्ति हुई है। 1987 बैच के आईपीएस संजय बर्वे की छवि एक ईमानदार और स्वच्छ पुलिस अधिकारी की रही है । महाराष्ट्र एटीएस से लेकर मुंबई में कई महत्वपूर्ण पदों पर निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य कर चुके हैं. फिलहाल बर्वे राज्य गुप्त विभाग में डीजी के पद पर तैनात थे.

बताया जा रहा है की पद के लिए अधिकारियों का नाम रेस में सबसे ऊपर था. सरकार बर्वे के अलावा ठाणे पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के नाम पर भी विचार थी. लेकिन आखिरी वक़्त में बर्वे के नाम पर मुहर लगी. आईपीएस अधिकारी संजय बर्वे तब भी रेस में सबसे आगे थे जब सुबोध जैस्वाल को मुंबई का कमिश्नर नियुक्त था.