नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार 30 मई को घोषित किया गया. इस परीक्षा में कांग्रेस नगर स्थित धनवटे नेशनल कॉलेज का रिजल्ट 86 प्रतिशत लगा है. यहां से कॉमर्स शाखा के कुणाल सिंह बघेल ने 91.07 प्रतिशत, अमन मिश्रा ने 89.23 प्रतिशत, अभिषेक कडू ने 89.23 प्रतिशत, दिव्या आंडे ने 88.15, ओंकार कुमरे ने 86.46, जितेंद्र बिसेन ने 84.03 और वंदना भोंडे ने 84 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं कला संकाय से ऋतुजा शेंडे ने 84 प्रतिशत और चेतना बारस्कर ने 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कॉलेज का नाम रोशन करनेवाले इन विद्यार्थियों का सत्कार डॉ.बबनराव तायवाड़े ने किया. इस दौरान महाविद्यालय के पर्यवेक्षक डी.आर.पाठक, प्राध्यापक लता देशमुख, प्राध्यापक खुशाल लेंडे मौजूद थे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement