Published On : Tue, Dec 23rd, 2014

नागभीड़ : तेज रफ्तार एसटी ने छात्रा को कुचला, मौत


वामणी में हुई दुर्घटना

ST Crushed studet
नागभीड़ (चंद्रपुर)।
एक तेज रफ्तार एसटी बस ने स्वूâल जाती छात्रा को कुचल दिया. शहर से ७ किलोमीटर की दूरी बामणी में सोमवार को यह दुर्घटना हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब ९:३० बजे के करीब चिमूर तालुका के डोंगर्ला निवासी दर्शना हरिदास जांभुले (१६) मौसी के घर में रहती थी. वह घर से स्वूâल जा रही थी कि इतने में पीछे से आती हुई गड़चिरोली से नागपुर की ओर जा रही एसटी बस क्र. एम.एच. ४० ८२६१ ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गई. उसे तत्काल ग्रामीण अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दरम्यान उसकी मौत हो गई. पुलिस उपनिरीक्षक एस.एम. सेलोटे व जमादार पुरुषोत्तम उईके मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above