Advertisement
आरोपी फरार
गड़चिरोली। 14 वर्षीय सौतेली बेटी पर पिता ने बलात्कार किया. यह घटना 19 जनवरी को शाम 6 बजे के घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश फुकटे (45) विगत गत दो वर्षो से अपनी दुसरी पत्नी के साथ बर्डी परिसर के तहसील कार्यालय के पीछे रहता है. सोमवार शाम को पत्नी बाजार गयी थी. इसी दौरान पीड़िता आंगन में खेल रही थी. इसकी का फायदा उठकर सुरेश ने पीड़िता को घर के अंदर बुलाया और उसपर बलात्कार किया. पत्नी घर लौटने पर पीड़िता ने सारी आप बीती सुनाई. पत्नी ने पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी देकर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरेश फुकटे खिलाफ भादंवि की धारा 376, 2, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार है. पुलिस निरीक्षक महेंद्र मोरे के मार्गदर्शन में इस घटना की जांच शुरू है.