Published On : Thu, Nov 13th, 2014

पवनी : 1,350 हेक्टेयर से गन्ना निकलना प्रारंभ

ganna
पवनी (भंडारा)।
पूर्ति गन्ना कारखाने की बदौलत पवनी व लाखांदूर तालुका में समूह के तीन कार्यालय हैं. जहाँ सम्पूर्ण 1,350 हेक्टेयर में किसानों ने गन्ने की फसल लगाई है. अब यहाँ गन्ना निकलने का कार्य प्रारंभ किया गया है. जिसमें गन्ना निकलने 20 टोलियां सक्रिय हैं. अगले माह तक गांव से करीब निजी किसानों के करीब 25-30 टोलियाँ गन्ना निकालने में जुट जाएँगी. इसमें बड़े पैमाने पर मज़दूरों को रोज़गार मिल जाता है. गन्ने की फसल में कम मेहनत में अच्छी आमदनी होती है. गन्ना निकलने की शुरुआत पवनी, आमगांव, परसोडी में हो चुकी है. पूर्ति के संचालक अनिल मेंढे स्थिति पर नज़र रखे हुए है. आमगांव (चौ) गट कार्यालय के अंतर्गत 800 हेक्टेयर, पवनी 225 व परसोड़ी में 325 हेक्टेयर कुल 1350 हेक्टेयर से गन्ने की फसल लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement