परिसर में तनाव का माहोल, ट्रक चालक गिरफ्तार

शैलेश की सावली के समीप बोथली में पानटपरी और कोल्ड्रिंक की दूकान थी। दुकान की कोल्ड्रिंक्स खतम होने से शैलेश और उसका मित्र सुमित संतोष गुजलवार कोंड्रिंक्स लेने गए थे। दोनों थंडपेय की बॉटल लेकर अपने एम.एच 34 एस.सी 2153 दुपहिया से सावली वापस आ रहे थे । चंद्रपुर से गडचिरोली जानेवाली कोयले से भरी ट्रक एम.एच. 04 बी.जी 134 ने उनकी दुपहिया को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में शैलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही सुमित गंभीर रूप से जखमी हो गया है।उसका गडचिरोली जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना स्थल से फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।








