Published On : Mon, Feb 16th, 2015

कोराडी-महादुला के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा में प्रवेश

Social workers join BJP
कोराडी (नागपुर)। महादुला के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल नागदिवे समेत 150 कार्यकर्ता राजेश रंगारी (नगराध्यक्ष) से संपर्क में थे. राजेश रंगारी ने भाजपा अ.जा. आघाडी के जिलाध्यक्ष मनोज चवरे जटनसावंगी जिप सर्कल के अ.जा. आघाडी के सुरेन्द्र शेंडे जिप सदस्य, कामठी अ.जा. आघाडी के अध्यक्ष शशीकांत गजभिये, महामंत्री प्रशांत वाघमारे ने महादुला जनसंपर्क कार्यालय में हुए कार्यक्रम में नवयुवा वर्ग के भाजपा दुप्पटे देकर सत्कार किया. इस दौरान कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए राजेश रंगारी ने कहां कि, भारतीय जनता पार्टी को ग्रामीण क्षेत्र मजबुत करे. युवकों ने उर्जामंत्री तथा पालक मंत्री चंदशेखर बावनकुले के नेतृत्व पर विश्वास रखकर भविष्य के कार्यक्रम तैयार करे और समाज का कल्याण करे.

इस दौरान प्रफुल बघाटे, सुनील पवार, सरोज वालदे, योगेश डोंगरे, रविन्द्र येन्दे, पवन लाडसे, प्रशांत ऊके, धम्मानंद कांबले तथा असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement