नागपुर: 9 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष में राज्य भर के कत्लखाने और मांस बिक्री की दुकानें बंद रहेगीं। मनपा ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित विभागों को यह जानकारी देकर सख़्ती से फ़ैसले पर अमल करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल 1987 को निकाले गए जीआर के मुताबिक इस दिन कत्लखाने और मांस बिक्री की दुकानें बंद रहती है। पिछले वर्ष सरकार ने जैन समाज के आग्रह पर तीन दिन की बंदी का आदेश दिया था जिसका स्वागत के साथ विरोध भी हुआ था। लेकिन इस वर्ष सिर्फ एक दिन की बंदी का आदेश दिया गया है।
Published On :
Fri, Apr 7th, 2017
By Nagpur Today
महावीर जयंती के उपलक्ष में बंद रहेंगे कत्लखाने
Advertisement