Advertisement
नागपूर: एसजेएएन- ओसीडब्ल्यू टी-20 क्रिकेट में मंगलवार को दो मैचेस खेले गए. जिसमें दीक्षाभूमि स्थित आंबेडकर कॉलेज ग्राउंड में टाइम्स ऑफ़ इंडिया और सकाळ के बीच खेले गए मुकाबले में टाइम्स की टीम 148 रनों से जीती है. इस मैच में टाइम्स ने 20 ओवर में 248 रनों का स्कोर खड़ा किया. टाइम्स की तरफ से विनय पांडे ने 112, और सुबोध रत्नपारखी ने 104 रन बनाए.
इसके जवाब में सकाळ की टीम केवल 20 ओवर में 100 रन ही बना पायी. इसी तरह वसंत नगर के ग्राउंड में तरुण भारत और दी हितवाद के बीच में मैच खेला गया. जिसमे हितवाद की टीम ने 8 विकेट्स से जीत दर्ज की.
इस मैच में तरुण भारत की टीम ने 18.2 ओवर में 128 रन बनाएं, इसके जवाब में दी हितवाद की टीम ने केवल 15. 1 ओवर में ही 130 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में हितवाद की ओर से कमलेश वाघिरे ने 84 रन बनाएं.
Advertisement