Published On : Wed, Oct 6th, 2021

गायकों ने हिंदी मराठी सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी

Advertisement

– म्‍युझिक अँड मी इवेंट्स अँड अकादमी की ओर से राशन दान किया गया

नागपुर: म्‍युझिक अँड मी इवेंट्स अँड अकादमी की ओर से आदासा के मातोश्री वृद्धाश्रम मे रविवारी 03 आक्टोबर ज्येष्ठ नागरिको के लिए दो महिनेका राशन दान किया गया. इसी अवसर पर हिंदी मराठी फिल्मी गीतोका संगीतमय कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किया गया.

अपने परिवार, बच्चों और पोते-पोतियों से दूर एकांत में अपना जीवन जीने वाले वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के चार पल सुखकर बनाने के लिए म्‍युझिक अँड मी इवेंट्स अँड अकादमी की ओर से संगीत कार्यक्रम ‘जिंदगी प्यार का गीत है’ रविवार को आदासा मातोश्री वृद्धाश्रम में प्रस्तुत किया गया। म्‍युझिक अँड मी इवेंट्स अँड अकादमी की निदेशक शालिनी सिन्हा ने सामाजिक जागरूकता के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें डॉ. कीर्ति पाटिल, रितेश कुलसुंगे, शोएब खान, इरफान खान, हर्ष कापसे और शालिनी सिन्‍हा ने विभिन्न मधुर गीतों का प्रदर्शन कर वृद्धाश्रम के वृद्ध लोगों के जीवन में चार सुखद क्षणों की बौछार की ।

इरफान खान ने ‘शिरडीवाले साईं बाबा’ गाने से कार्यक्रम की भक्तिमय शुरुआत की। उसके बाद रितेश कुलसुंगे ने हिरवा निसर्ग, हर्ष कापसे तू इसतरह से मेरी जिंदगी शामिल है , खोया खोया चांद, शोएब खान तेरी आंखों के सिवा, पहला पहला प्यार, डॉ. कीर्ति पाटिल अधीर मन, शीर्षक गीत शालिनी सिन्‍हा जिंदगी प्यार का गीत जैसे कई हिंदी, मराठी गीतों का प्रदर्शन किया। अजीत भालेराव, महेंद्र वातुलकर, दीपक कांबले और अमित गजभिये ने गायकों को बेहतरीन संगीतमय संगत की।

स्टार आई केयर के डॉ. अजीत सिन्हा जो अनेक वर्षोंसे आदासा मातोश्री वृद्धाश्रम के वृद्धों के लिए विनामूल्‍य नेत्र शस्‍त्रक्रिया करते है. सिन्‍हा दंपती समाजोपयोगी सेवा देने के लिए हमेशा तत्‍पर रहते है। इस कार्यक्रम में स्टार आई केयर के डॉ. अजीत सिन्हा ओर डॉ. अच्युत कलमकर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रोफेसर आनंद सक्सेना, गीता अय्यर , भूपेश मेश्राम का भी विशेष सहयोग मिला ।सभी आश्रमवासीयोंने म्‍युझिक अँड मी इवेंट्स अँड अकादमी के कार्य की सराहना कर मनःपूर्वक आशिष दिये