Published On : Wed, Aug 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

रजनीगंधा के कार्यक्रम में गायकों ने किया मंत्रमुग्ध

नागपुर : रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड और बी. श्रीकांत द्वारा प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम ‘‘तेरी आवाज ही तेरी पहचान है’ में मधुर गीतों की बौछार कर गायकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड और बी. श्रीकांत द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम ‘तेरी आवाज ही तेरी इधन है’ मंगलवार को लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक ऑडिटोरियम में पेश किया गया।इस कार्यक्रम की अवधारणा बी. श्रीकांत और रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड समूह की निदेशक परिणीता मातूरकर की है ।सुरमणि प्रभाकर धाकडे, रॉकस्टार के निदेशक शैलेश शिरभाते, डॉ. प्रशांत मातुरकर, आर्या विघ्नेस, प्रिया गुप्ता, तुषार विघ्नेग का विशेष सहयोग रहा।

गायक जितेंद्र पांडव,बालासाहेब अंबाडेकर,जितेंद्र राजकुमार,मृणाल ताम्हण,राज ग्वालानी और अर्जुन बालखंडे ने विभिन्न गीत प्रस्तुत किए।श्रीकांत ने भक्ति गीत मन तड़पत हरि दर्शन को से कार्यक्रम की शुरुआत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर मेरी कहानी भूलने वाले, आज पुरानी रहो में, दिल जो ना कह सका, ऐसे बेहतरीन मधुर गीत उन्होंने प्रस्तुत किए.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

टुटे हुए खंबो में के एकल गीत के गायन के साथ, परिणीता ने अपने सह-गायकों के साथ दिल तेरा दीवाना, ये परदा हटा दो, धीरे धीरे चल चंद जैसे सुन्दर गीतों का प्रदर्शन करके प्रशंसकों का मनोरंजन किया। भोयर ने मुझे इश्क है तुझसे, यू ही तुम मुझसे गाने गाकर शो का समापन किया।अन्य गायकों ने तेरे हाथो में, अजहू ना आये बालमा, वो जब याद आए आदि गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग भर दिया। ओमप्रकाश शाहू ने की कार्यक्रम का निवेदन किया।

Advertisement
Advertisement