Published On : Sat, Feb 3rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का 10 फरवरी से होगा शुभारंभ

Advertisement

नागपुर – विदर्भ क्षेत्र नागपुर अंतर्गत वृंदावन धाम 23 – डी कॉलोनी नेताजी नगर नागपुर में कथा व्यास आचार्य श्री नंदकिशोर जी पांडेय के श्रीमुख से परिवार, समाज एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित भक्त शिरोमणि स्नेहा – मनीष मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा एवं ज्वाला माता की अखंड ज्योति के दिव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

यह दिव्य अनुष्ठान दिनांक 10 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। देवी भागवत कथा के पूर्व दिनांक 10 फरवरी को सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक सूर्य नगर स्थिति दुर्गा माता मंदिर से पारंपरिक परिधानों में भक्तगण तथा क्षेत्र की जनता वाद्य यंत्र एवं माता की जयकारों के साथ भव्य शोभा यात्रा गली नगर मोहल्लों से होकर वृंदावन धाम कथा स्थल नेताजी नगर तक निकाली जाएगी। कथा के आयोजक स्नेहा- मनीष मिश्रा ने समस्त प्रेमी भक्तों से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए विनम्र अपील की है।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शोभा यात्रा के पश्चात समस्त देवी देवताओं का आवाहन, स्थापना,पूजन एवम् आरती करके श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा मध्यभारत के मूर्धन्य विद्वान ओजस्वी,सरल,सरस एवम् मधुर वाणी के वक्ता श्रद्धेय आचार्य कथाव्यास नंदकिशोर जी पांडेय के श्रीमुख से कही जाएगी। विदित हो कि यह देवी भागवत महापुराण कथा का कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा।इसके बाद प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक एवम् रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

आध्यात्मिक अनुष्ठान के इस चौदह दिवसीय कार्यक्रम में अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से हरमिंदर सिंह रोमी (रोमी संग कीर्तन), उज्जवल जी खाकोलीया (दादी मंगल पाठ), रोहित मिश्रा (अखंड रामायण), रिंपु चंचल जी (घई), पवन जी झाम (माता की चौकी) जैसे अनेक भक्ति भाव से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा श्रेष्ठ आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण एवं विन्ध्येश्वरी पाठ किया जाएगा। जिसमें आचार्य प्रमुख सत्यप्रकाश पांडेयजी, आचार्य विनोद द्विवेदी जी, आचार्य गिरीश गौतम जी (वृंदावन धाम), आचार्य पंकज द्विवेदी जी, आचार्य कन्हैया लाल पांडेय जी, आचार्य दिवाकर शांडिल्य सहित अनेक विद्वानों की उपस्थिति रहेगी।आयोजक मंडल के तरफ से विनम्र अपील की जाती है कि समस्त जनमानस एवं प्रेमी भक्तजन उक्त कार्यक्रम में पधार कर शोभा यात्रा में शामिल होकर कथा का श्रवण करते हुए महान दिव्य अनुभूति को प्राप्त करें।

Advertisement
Advertisement