Published On : Fri, Feb 20th, 2015

बुलढाणा : शिव जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Advertisement


भाजपा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

Shobhayatraa (3)
बुलढाणा। हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवजी महाराज के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर से भव्य शोभयात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी, ढोलतासे के ध्वज दल तथा विभिन्न स्कूल के लेझीम दल सहभागी हुए थे.

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रमुख योगेंद्र जोड़े के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा सुबह 9 बजे यहां के गर्दे सभागृह से प्रारंभ हुई. शोभायात्रा भोंडे सरकार चौक, पंचशील चौक, संगम चौक, जयस्तंभ चौक, कारंजा चौक से होते हुए गर्दे वाचनालय में संपन्न हुई. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा को विभिन्न संघटनाओं की ओर से माल्यार्पण करके अभिवादन किया गया. वहीं नीलकमल ढोलतासों के ध्वजदल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसी प्रकार रूखाई कन्या विद्यालय, डा. राजेंद्र गोड़े अध्यापक विद्यालय की छात्राओं ने लेझीम की कला का प्रदर्शन करके नागरिकों का मन आकर्षित किया. परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय भवानी जय शिवजी, भारत माता की जय के नारे लगाये गए. यात्रा संपन्न होने के बाद शाहिर जगदीशचंद्र पाटिल के पोवाडे का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र प्रमुख योगेंद्र गोडे ने प्रास्ताविक किया.

Shobhayatraa (1)
इस दौरान शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के योगेंद्र गोडे, जगदेवराव बाहेकर, भास्करराव बाहेकर, वैजयंती कस्तूरे, मोहन संतापे, अनीस मिर्झा, दीपक वारे, विजया राठी, उषा गोडे, एड. अमोल बल्लाल, एड. मोहन पवार, राजेश वानखेड़े आदि सहभागी हुए थे.

Shobhayatraa (5)
Shobhayatraa (4)
Shobhayatraa (2)