Published On : Sat, Apr 25th, 2015

मुर्तिजापुर : शिवणखुर्द के मजदूर आमरण अनशन पर

Advertisement

fast unto death
मुर्तिजापुर (अकोला)। यहां के शिवणखुर्द के मजदूरों ने रोजगार हमी योजना अंतर्गत शुरू हुआ कार्य मजदूरों द्वारा न करते हुए जेसीबी द्वारा शुरू है. ये कार्य मजदूरों से ना करवाना और इन कार्यों से मजदूरों को वंचित रखना इसके निषेध में 24 अप्रैल से तहसील कार्यालय के सामने मजदूरों सहित सुदाम रोंडे आमरण अनशन पर है.

रोजगार सेवक ने मार्च 2015 से 60 मजदूरों को कार्यों से वंचित रखा है. जेसीबी मशीन की सहायता से कार्य किया जा रहा है. मार्च माह के काम का फायदा नही मिला है. मस्टर भी नही भरा है. कार्य का फायदा और मजदूरों को काम तुरंत मिले इसलिए शिवणखुर्द की महिला और पुरुष मजदूरों ने तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया है और ज्ञापन की प्रतियां वरिष्ठों को भेजी है.