Published On : Tue, Mar 28th, 2017

शिवसेना ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Advertisement


नई दिल्ली:
शिवसेना ने अपने सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर विमानन कंपनियों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को लेकर लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जो विचाराधीन है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नोटिस मिल गया है और यह विचाराधीन है।

लोकसभा में यह मुद्दा शून्यकाल के दौरान शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल ने उठाया, जिस पर महाजन ने कहा, “मुझे आपका विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिल गया है, यह मेरे विचाराधीन है।”

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सांसद गायकवाड़ (57) ने पिछले सप्ताह एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें सैंडल से पीटा था। सांसद का आरोप था कि उन्हें बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद विमान में इकोनॉमी क्लास में सीट दी गई।

इस हादसे के बाद एयर इंडिया ने गायकवाड़ के कंपनी के विमान में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद अन्य निजी विमानों ने भी उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था। गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।