Published On : Wed, Apr 17th, 2019

Red Bikini में निया शर्मा की मदहोश कर देने वाली फोटो, बार-बार निहारने का मन करेगा

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बोल्ड एक्ट्रेस हैं. वे इतनी खूबसूरत हैं कि वे जो भी पहनती हैं, उन पर फबता है. पर अब उनकी नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे RED Bikini में नज़र आ रही हैं.

जैसे ही निया की तस्वीर शेयर होती है फैंस उन्हें देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. यही वजह है कि उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर हैं. गौरतलब है कि निया शर्मा, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आई थीं. इस शो को गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था.

Advertisement

निया को दो बार एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में जगह मिली है.निया को जमाई राजा से नई पहचान मिली और उन्होंने इसी शो से फेम हासिल किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement