Published On : Sat, Feb 10th, 2018

वीडियो : खुद को आग लगाकर लड़की को लगाया गले; लपटों में दोनों झुलसे

Advertisement

नागपुर टुडे -सिरफिरे युवक ने खुद को आग लगा ली और फिर होटल के पास खड़ी युवती को भी अपने बाहों में जकड़ लिया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आग की लपटों में घिरा अंदर घुसता है.

ये घटना नागपुर जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई हैं. पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है.

युवक ने खुद को आग लगा ली थी और फिर होटल के पास खड़ी युवती को भी अपने बाहों में जकड़ लिया .जानकारी के मुताबिक पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगाने वाले युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया है,वहीं दूसरी ओर बेहतर इलाज के लिए आग में जले युवती और युवक को नागपुर रेफर कर दिया गया है,ये पूरी घटना होटल के कैमरे में रिकॉर्ड हुई हुई हैं.

बताया जा रहा है कि युवक नवनीत जूनघरे ने बजाज चौक के पास के एक होटल के नजदीक पहले अपने आप पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगाकर युवती को पकड़ लिया,घटनास्थल पर उस वक्त लड़की का पिता भी मौजूद था.होटल में खड़े लोगों ने पानी डाल कर दोनों के कपड़ों में लगी आग बुझाई.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आग की लपटों में घिरा होटल के अंदर घुसता है,एक लड़की उससे बचने की कोशिश करती है लेकिन वह उस पर झपट्टा मार कर उसे अपने बाहों में जकड़ लेता है.

होटल में उस वक्त मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए आग बुझाने की कोशिश करते भी नजर आते हैं,पता चला है कि युवक पर उसी के गांव के एक लड़की की अश्लील फोटो वाट्सएप पर वायरल होने का मुकदमा भी चल रहा है, इस आगजनी की वारदाता का शिकार युवती उस मामले की सरकारी गवाह है,बताया जा रहा है कि इसी वजह से सिरफिरे युवक ने उसकी जान लेने की ऐसी खतरनाक कोशिश की।

Advertisement
Advertisement