Published On : Sat, Sep 25th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

वरिष्ठ नागरिक दिवस का बड़े पैमाने पर होगा आयोजन: महापौर

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की पहल से और सिनिअर सिटीज़न कौनसिल ऑफ नागपुर के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, यह जानकारी महापौर दयाशंकर तिवारी ने दी।

इस बारे में महापौर कक्ष में महापौर दयाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधायक गिरीश व्यास, सिनिअर सिटीज़न कौनसिल के अध्यक्ष मनोहर खर्चे, उपाध्यक्ष वसंत पाटील, सचिव सुरेश रेवतकर, सहसचिव वासुदेव वाकोडीकर, सभापति हरिश दिकोंडवार, समन्वयक डॉ. संजय चिलकर, समाजविकास अधिकारी दिनकर उमरेडकर आदि उपसथित थे।

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बैठक में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विविध कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा की गई। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनपा इस साल के बजट में कुछ योजनाएं लागू कर रही है। शहर के वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नागपुर महानगरपालिका प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नागरिकों को मनपा की योजनाओं का लाभ दिलाना हमारे कर्तव्यों में शामिल हैं। अतः यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा।

Advertisement
Advertisement