Published On : Sat, Nov 11th, 2017

बैलेट पेपर द्वारा ही होंगे नागपुर यूनिवर्सिटी के चुनाव

Nagpur University
नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में होनेवाले आगामी सिनेट चुनाव बैलेट पेपर द्वारा ही होनेवाले हैं. इसमें नोटा का ऑप्शन भी नहीं होगा. आनेवाले 25 नवंबर को यूनिवर्सिटी में सिनेट के चुनाव होनेवाले हैं. इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन भरने के बाद इसकी प्रथम सूची 13 नवंबर को जारी की जाएगी. प्रथम सूची जारी होने के बाद चुनाव का रंग नागपुर यूनिवर्सिटी पर चढ़ेगा. समय के साथ साथ देश में होनेवाले ज्यादा से ज्यादा चुनावों में ईवीएम मशीनों का उपयोग होता है. लेकिन यूनिवर्सिटी में होनेवाले चुनाव पारम्परिक तरीके से यानी बैलेट पेपर द्वारा ही किए जाने का निर्णय नागपुर यूनिवर्सिटी के चुनाव विभाग की ओर से लिया गया है.

ख़ास बात यह है कि 2016 में जो चुनाव यूनिवर्सिटी में संपन्न हुए थे, वह ईवीएम मशीन द्वारा ही हुए हैं. चुनाव होने के बाद गड़बड़ी को लेकर काफी हंगामा भी उस दौरान हुआ था. जिसके कारण इस बार नागपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया है. मतदाताओं को अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने पेन से टिक कर वह पर्ची बैलेट पेटी में डालनी होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement