Published On : Wed, Oct 8th, 2014

वरोरा : विकास के लिए राकांपा को चुनकर लाएं

Advertisement


राकांपा प्रत्याशी जयंत टेमुर्डे का मतदाताओं से आवाहन

Jayant temurde
वरोरा (चंद्रपुर)। 
वरोरा-भद्रावती तालुका के लंबित पड़े विकास को गति देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को चुनकर लाने का आवाहन राकांपा प्रत्याशी जयंत टेमुर्डे ने मतदाताओं से किया है.

मंगलवार को स्थानीय गांधी चौक में बाबासाहब वासाडे की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए जयंत टेमुर्डे ने कहा कि बीस साल तक एक ही व्यक्ति के विधायक रहने के बाद भीे वरोरा तालुका का विकास नहीं हो पाया. संजय देवतले पर्यावरण मंत्री रहे, मगर प्रदूषण कम होने के बजाय बढ़ता गया है. स्थानीय उद्योगपतियों को विधायक का समर्थन मिलने के कारण किसानों की जमीन मिट्टी मोल बिकी हैं. बीस सालों में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है. कारखाने तो आए, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला. गांवों तक जाने वाले रास्ते गड्ढों से भरे हैं.

सभा में शब्बीर अहमद विद्रोही, हीराचंद बोरकुटे, पूर्व नगराध्यक्ष गजानन मेश्राम, अधि. मोरेश्वर टेमुर्डे, पूर्व विधायक सालुंके, पुरुषोत्तम खिरटकर, अधि. प्रदीप बुराण, कामगार संघटना के प्रमोद मोहोड़, प्रवीण बाजेसर, नगरसेविका लता हिवरकर, नगराध्यक्ष जनाबाई पिम्पलशेण्डे उपस्थित थे.