Advertisement
नागपुर: शहर के बजाज नगर के सन्मान लॉन के सामने से जा रहे दो दुपहिया वाहनों को तेज गति से और लापरवाही से चलाते हुए पीछे से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिसके कारण दुपहिया वाहनों पर बैठे 3 लोग घायल हो गये. गाडी को टक्कर मारने के बाद वाहनचालक गाडी समेत फरार हो गया. लेकिन घटना का दृश्य और गाडी का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में आ गया है. गाडी शादी में जा रही थी. क्योकि गाडी फूलों से सजाई गयी थी.
हालांकि इसमें पीड़ितों को ज्यादा छोटे नहीं आयी. सामने स्थित सिग्नल छूटने की वजह से बड़ा अनर्थ टल गया नहीं तो स्कार्पियो की टक्कर सिग्नल पर दूसरी गाड़ियों के साथ होती तो उसमे जनहानि भी हो सकती थी.