Published On : Tue, Sep 26th, 2017

SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा

Advertisement

Representational Pic

अगर आप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारक है और मेट्रो शहर में रहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। जी हां अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एसबीआई बैंक ने सेविंग्स एकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस घटा दिया है। अभी तक जो न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, उसे अब घटाकर 3,000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा एसबीआई ने इस सीमा का पालन (न्‍यूनतम बैलेंस मेंटेन करने) नहीं करने पर जुर्माना भी घटा दिया है। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित सीमा अनिवार्यता और शुल्क अक्टूबर से लागू होंगे।

सार्वजनिक क्षेत्र के इस सबसे बड़े बैंक ने पेंशनभोगियों, सरकार की सोशल बेनेफिट सर्विसेज के लाभार्थियों और नाबालिग खाताधारकों को बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट से छूट दी है। आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में एसबीआई ने पांच साल बाद नए सिरे से न्यूनतम मासिक शेष और शुल्कों को फिर से लागू किया था। महानगरों के लिए मिनिमम बैलेंस सीमा 5,000 रुपये रखी गई थी, वहीं शहरी शाखाओं के लिए यह सीमा 3,000 और अर्धशहरी शाखाओं के लिए 2,000 रुपये व ग्रामीण शाखाओं के लिए 1,000 रुपये रखी गई थी।

अभी तक महानगरों के लिए बैंक मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से नीचे आने पर 100 रुपये और उस पर जीएसटी वसूला जा रहा था। यदि मिनिमम बैलेंस 50 फीसदी या उससे कम पर आता है तो इसके लिए जीएसटी के साथ 50 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा था। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम शेष न रखने पर 20 से 50 रुपये साथ में जीएसटी का जुर्माना लगाया जा रहा था। एसबीआई ने साफ किया है कि बेसिक बचत खातों और प्रधानमंत्री जनधन योजना में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होगी। बैंक के बचत खातों की संख्या 42 करोड़ है. इसमें से 13 करोड़ खाते इस श्रेणी में आते हैं।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement