Published On : Wed, Jun 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

ठेकेदार नहीं मिलने से सरपंच भवन बना गोदाम

Advertisement

– 80 लाख खर्च कर परिसर में लॉन विकसित किया गया था ,वह भी ख़राब होता जा रहा

नागपुर – जिला परिषद द्वारा विकसित लॉन को चलाने के लिए कोई ठेकेदार उपलब्ध नहीं होने के कारण निकट के सरपंच भवन में सारा सामान रख दिया गया है. इसके कारण सरपंच भवन अब गोदाम बन गया है इसलिए अब बैठकें एसी होटल के अलावा नहीं होती है।

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

याद रहे कि जिला परिषद ने राजस्व बढ़ाने और आय का अपना स्रोत उत्पन्न करने के लिए विशाल लॉन विकसित किए हैं। ठीक इसके बगल में सरपंच भवन है। यह अनुमान लगाया गया था कि शादी समारोहों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये कमाए जाएंगे। लेकिन लॉन संचालन विषय को लेकर ठेकेदारों की नियुक्ति को लेकर जिला परिषद पदाधिकारियों में विवाद है।

यह वर्षों से तेरा- मेरा लॉन के चक्कर में लॉन अपनी हो रही बदहाली पर रोना रो रहा है। नतीजतन, लॉन पर खर्च किए गए 80 लाख रुपये बर्बाद हो गए हैं।

दूसरी ओर लॉन के लिए बड़ी मात्रा में सामग्री खरीदी गई। सवाल यह था कि इसे कहां रखा जाए। एक समझ बनी कि सरपंच भवन का तत्काल उपयोग किया जाए , सारा सामान वहीं रखा दिया गया है। चूंकि एक साल से लॉन शुरू नहीं हुआ है, तभी से सारा सामान सरपंच भवन के कमरों में अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। उस पर धूल की परत जम गई है और पड़ी सामग्री बर्बाद हो रही.

जिलाधिकारी कार्यालय/परिसर के सामने जिला परिषद का एक बड़ा क्षेत्र है। यहाँ जिलापरिषद के उपाध्यक्ष का निवास स्थान है। ठीक इसके पीछे सरपंच भवन भी है। लॉन, शादी हॉल, ट्रेनिंग हॉल के साथ 14 से 15 कमरे हैं। इसकी देखरेख के लिए जिला परिषद के निर्माण विभाग का कार्यालय भी है।

उल्लेखनीय यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केंद्र की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसे इसी परिसर से संभाला जा रहाहै। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रयोगशाला से जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जा रही थी. लेकिन अब यह परिसर रोड रोलर, पानी के टैंकर, खराब वाहन कमरों में मलबा भर रहे हैं. कुल मिलाकर जिला परिषद ने सरपंच भवन को कबाड़ के गोदाम में तब्दील कर दिया है।

Advertisement
Advertisement