Published On : Wed, May 13th, 2020

एमएसएमई के लिए राहत पैकेज की संजीवनी–सीए ज़ुल्फेश शाह

Advertisement

वित्त मंत्री द्वारा राहत पैकेज सूक्ष्म,लघु एवं मजोले उधोगो के लिए संजीवनी कारगर साबित होगी.3 लाख करोड़ का सेक्युरिटी फ्री लोन्स जिससे करीब 45 लाख एम एस एम ई को लाभ मिलेगा तथा जिन उधोगों के लोन डिफॉल्ट में है

उन्हें भी कुल मिलाकर 20 हज़ार करोड़ तक फंडिंग की घोषणा बहुत सकारात्मक साबित होगी.काफी दिनों से प्रलंबित एमएसएमई की परिभाषा में जो बदलाव लाया गया है वो बहुत सूझ बूझ के साथ और ज्यादा उद्योजकों को एमएसएमई के लाभ मिलने में सहायक सिध्द होगा.

इनकम टैक्स रिटर्न्स की डेट बढ़ना अपेक्षित था जिसकी घोषणा आज की गई.कुल मिलाकर आत्मनिर्भर बनने की और बहुत ही ठोस कदम उठाए गए है जिससे इस कठिन समय मे उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेंगी.