Advertisement
नागपुर: . सोमवार की मध्य रात्रि नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर सड़क पार कर रहा जंगली सुअरों का झुंड एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट आ गया . इस हादसे में 14 सुअर वाहन से कुचलकर मर गए. दुर्घट्ना के बाद वाहन चालक वहां से भाग निकला.
जानकारी के अनुसार नवनि र्मि तर्मि समृद्धि महामार्ग पर सोमवार की रात करीब 12 के आसपास आजनगांव परिसर में यह हादसा हुआ. मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी . महामार्ग पुलिस सहायता केंद्र खुरसा प्यार के वायफल टोल नाका चेक पोस्ट पुलिस कर्मचारी बालू मोरे ने गश्ती दल को सूचना दी .
सड़क पर दूर दूर तक सुअरों के शव बिखरे पड़े थे और खून से सनी नजर आ रही थी .