Published On : Sun, Mar 8th, 2015

उमरखेड : महा. रा.प्रा.शि. समिति शाखा के प्रयासों से शिक्षकों का हुआ वेतन


उमरखेड (यवतमाल)।
पं.स. उमरखेड में प्राथमिक शिक्षकों का जनवरी का मासिक वेतन हुआ नही था. उसी प्रकार विगत तीन महीनों से पगार के लिए विलंब हो रहा था. वेतन के लिए और प्राथमिक शिक्षकों के अन्य समस्याओं के लिए विगत तीन महीनों से महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति उमरखेड समय-समय पर अधिकारी और पदाधिकारीयों से मिलकर प्रयास कर रहे है.

जनवरी महीने के वेतन बिल के लिए जि.प. आरती फुफाटे से मिलकर अध्यक्षा ने खुद के प्रयासों से तुरंत वेतन करने का आदेश दिया. उसमे जांच करके समिति के कार्यकर्ताओं ने 03 मार्च को वेतन बैंक में पहुचांया और अन्य समस्या का प्रश्न सुलझाने के लिए गटविकास अधिकारी और गट शिक्षणाधिकारी ने आश्वाशन दिया. समस्या सुलझाने के लिए संघटना के अध्यक्ष साहेबराव माने सचिव सुनील पवार, सरचिटणीस विजय मुंगे, अरुण बुरकुले, विजय विनकरे, विजय गव्हाणकर, कैलास कोन्डरवाड, बालाजी रेवनवार, सुनील यशवंत, माधव कालबांडे, घुले सर, के.बी. पठान आदि ने प्रयास किया.

Money Bribe

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement