नागपुर: ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन की मौत की अफवाह से शुक्रवार को दिन भर नागरिक परेशान रहे। वॉट्स अप मैसेज ग्रुप में अमिताभ की मौत का मैसेज पहुंचते ही वायरल हो उठा। अमिताभ के बीमार तस्वीर को दिखाते हुए उनकी मौत लीलावती अस्पताल में होने की सूचना फैलाई जा रही थी। हालांकि दोपहर बाद लोगों को भी यह स्पष्ट होने लगा कि यह खबर झूठी है। उस झूठे वायरल मैसेज में अमिताभ की मौत दिल का दौरा आने के कारण बताई गई थी। इस खबर में किसी ‘अभिनव भारत’ ग्रुप की ओर से बच्चन परिवार को सांत्वना भी दी गई। लेकिन इतना तो तय है कि इस वायरल मैसेज से अमिताभ के फैन के बीच गहरा सदमा पहुंचा है, जिन्हें मजाक में भी उनकी मौत गंवारा नहीं।
Advertisement

Advertisement
Advertisement