नागपुर: आरटीएम नागपुर विवि द्वारा परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले कालेजों के प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. शीतसत्र 2107 व ग्रीष्मसत्र 2018 की परीक्षाओं में पाई गई गड़बड़ियों के बाद परीक्षा मंडल के समक्ष प्राचार्यों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. इसके बाद दोषी पाए जाने वाले प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उपकुलपति ने परीक्षा में कालेज स्तर पर गड़बड़ी करने या लापरवाही बरतने पर 5 से 10 लाख रुपये का दंड वसूलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उक्त समयावधि के भीतर जितने की मामले सामने आए उन पर निर्णय लेने के लिए प्राचार्यों ने अपना पक्ष रखने का अवसर देने की मांग की थी.
इसी आधार पर परीक्षा मंडल के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया. इसमें कामठी, सावनेर और भंडारा जिले के कालेजों के प्राचार्यों ने अपना पक्ष रखा. बताया गया कि विवि द्वारा गड़बड़ी के मामले में सावनेर के 2 कालेजों पर 4-4 लाख रुपये का दंड लगाया गया है.
इस संबंध में अब तक अंतिम निर्णय नहीं होने की जानकारी मिली है. अब देखना होगा कि कार्रवाई नहीं करने की विनती करने वाले कालेजों पर विवि प्रशासन नरमी दिखाता है या फिर नियमानुसार कार्रवाई करता है.