Published On : Sat, Aug 18th, 2018

गोंडवाना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई 20 प्रतिशत सीटें

Advertisement

नागपुर : गडचिरोली के गोंडवाना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में पढ़ाई के लिए 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई हैं. एडमिशन के लिए 18 अगस्त से शुरुवात हो चुकी है. इसकी प्रोविज़नल मेरिट लिस्ट 23 अगस्त को लगेगी.

अगर विद्यार्थियों को किसी भी तरह की शिकायत है तो इसके लिए विद्यार्थी 23 अगस्त को ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अंतिम मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी. इसमें फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 59 सीटे, फैकल्टी ऑफ़ ह्युमैनिटीज़ 92, फैकल्टी ऑफ़ इंटर डिसिप्लिनरी कोर्सेज की 62 सीटें बढ़ाई गई हैं.

इसमें केवल गोंडवाना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी ही एडमिशन ले सकते हैं. हर साल एडमिशन की परेशानी के कारण नागपुर यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करनेवाले विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ पाते हैं, जिसके कारण हर साल गोंडवाना यूनिवर्सिटी के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी 20 परसेंट सीटें बढाती है.

विभिन्न प्रकार के 18 कोर्सेस में विद्यार्थी इस बार एडमिशन ले सकते हैं.